छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम अब छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम होगा, मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा

Chhattisgarh Disabled Finance and Development Corporation will now be Chhattisgarh Divyangjan Finance and Development Corporation, Chief Minister Sai announced, newly appointed Chairman Lokesh Kavadia took over the responsibility, our government is committed to the overall development of the disabled: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, Women and Child Development Minister Mrs. Laxmi Rajwade, Raipur, Khabargali

नवनियुक्त अध्यक्ष लोकेश कावड़िया ने संभाला दायित्व

दिव्यांगों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर (खबरगली) मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लोकेश कावड़िया को नए दायित्व के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम का नाम परिवर्तित कर छत्तीसगढ़ दिव्यांग जन वित्त एवं विकास निगम करने की घोषणा की। साथ ही मुख्य मंच से इस अवसर पर 15 दिव्यांग हितग्राहियों को ऋण, 11 दिव्यांग हितग्राहियों को ऋण अदायगी करने पर ब्याज सब्सिडी एवं श्रवण बाधित दिव्यांग को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया।

Chhattisgarh Disabled Finance and Development Corporation will now be Chhattisgarh Divyangjan Finance and Development Corporation, Chief Minister Sai announced, newly appointed Chairman Lokesh Kavadia took over the responsibility, our government is committed to the overall development of the disabled: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, Women and Child Development Minister Mrs. Laxmi Rajwade, Raipur, Khabargali)

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार दिव्यांगों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। दिव्यांगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें दिव्यांग बच्चों का सर्वे कर उनके व्यवसाय एवं नए स्टार्टअप के लिए ऋण प्रदान कर मदद करनी चाहिए, ताकि उनके जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार आ सके।

Chhattisgarh Disabled Finance and Development Corporation will now be Chhattisgarh Divyangjan Finance and Development Corporation, Chief Minister Sai announced, newly appointed Chairman Lokesh Kavadia took over the responsibility, our government is committed to the overall development of the disabled: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, Women and Child Development Minister Mrs. Laxmi Rajwade, Raipur, Khabargali)

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनो के जीवन में खुशहाली लाने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा जिले में आए थे, तब दिव्यांगजनों से उनका विशेष लगाव देखने को मिला था। आज हमारी सरकार ने बेहद अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता को इसकी जिम्मेदारी दी है, जिसका सीधा लाभ दिव्यांग साथियों को मिलेगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि हमारी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्पों के आधार पर दिव्यांगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने एवं उनके कौशल विकास पर जोर दे रही है। इस अवसर पर उन्होंने लोकेश कावड़िया को नए दायित्व के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Chhattisgarh Disabled Finance and Development Corporation will now be Chhattisgarh Divyangjan Finance and Development Corporation, Chief Minister Sai announced, newly appointed Chairman Lokesh Kavadia took over the responsibility, our government is committed to the overall development of the disabled: Chief Minister Vishnu Dev Sai, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, Women and Child Development Minister Mrs. Laxmi Rajwade, Raipur, Khabargali)

पदभार ग्रहण समारोह में शासकीय दिव्यांग स्कूल माना के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही आकर्षक गीत गाया गया, जिसने सबका मन मोहा।इसके साथ ही राजनांदगांव के दिव्यांग स्कूल के श्रवण बाधित छात्रों द्वारा देशभक्ति नृत्य का मंचन भी किया गया।

इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित विभिन्न मंडल आयोगों के अध्यक्षगण, छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Category