CORONA BREAKING : प्रदेश में पांचवीं मौत, आज 124 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीज का आंकड़ा पहुंचा 858

Corona virus, death, chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना वारयस से पांचवीं मौत की बुरी खबर है. एम्स रायपुर के मुताबिक, दुर्ग से 24 साल की एक महिला मरीज 2 जून को एम्स रायपुर के नेफ्रोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसका कोविड-19 नमूना भेजा गया और रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. एम्स ने ट्वीट कर कहा कि उसे कल रात को कोविड-19 आईसीयू में स्थानांतरित किया गया था. आज शाम 5.08 बजे उसकी मौत हो गई और सभी स्वास्थ्य संबंधी उपायों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.

एक्टिव मरीजों की संख्या 858 हुई

अभी देर रात 37 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई. जिनमें सरगुजा 10, मुंगेली 9,रायगढ़ 6, जांजगीर 5, बिलासपुर 4,सूरजपुर 2 व जशपुर 1 के मरीज शामिल हैं. इन नए केस को मिलाकर प्रदेश में आज सोमवार को 124 नए मरीज मिले. अब कोरोना के मामले बढ़कर 1169 हो गए हैं, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 858 है. वहीं 335 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 5 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

Related Articles