दाऊ कल्याण सिंग अग्रवाल सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भागीदारी चाहता है दानदाता समाज

dks_hospital khabargali

रायपुर (khabargali ) छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री से मांग की है कि दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संचालन का प्लान तैयार करने वाली कमेटी में समाज से नामित सदस्यों को रखा जाए ,साथ ही अस्पताल की निगरानी व संचालन समिति में भी समाज के एक सदस्य को रखा जाए  व दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल जी के दान की शर्तों के अनुसार दो कमरे छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के मरीजों के लिए आवश्यकता पड़ने पर  आरक्षित रखे जाएं ।
   छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज रायपुर के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा कि  दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल ने प्रदेश की जनता को निशुल्क व शीघ्र इलाज प्राप्त हो इसलिए यह अस्पताल प्रारंभ की थी और इस हेतु  राशि दान कि थी।  छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज शासन के सहयोग से इस उद्देश्य को निरंतर जारी रखना चाहता है  और आवश्यकता पड़ने पर तन मन धन से सहयोग करने के लिए भी तैयार है । चूँकि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल  समाज दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल अस्पताल से भावनात्मक रूप से जुड़ा है । इसलिए मांग करता है कि शासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, समाज की भावनाओं का ख्याल रखते हुए इन मांगों को पूर्ण करेंगे।

Category