Donor Society

रायपुर (khabargali ) छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री से मांग की है कि दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संचालन का प्लान तैयार करने वाली कमेटी में समाज से नामित सदस्यों को रखा जाए ,साथ ही अस्पताल की निगरानी व संचालन समिति में भी समाज के एक सदस्य को रखा जाए  व दाऊ कल्याण सिंह अग्रवाल जी के दान की शर्तों के अनुसार दो कमरे छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के मरीजों के लिए आवश्यकता पड़ने पर  आरक्षित रखे जाएं ।