देहदान कर अमर हो गए श्री गोपाल व्यास

Shri Gopal Vyas became immortal by donating his body, former Rajya Sabha MP and renowned social worker Shri Gopal Vyas died on Thursday, final farewell was given with state honors, as per the wish of late Shri Vyas, his body will be donated to AIIMS, Chief Minister Vishnu Dev Sai said Shri Vyas was a great saint even while being a householder, his demise is an irreparable loss, MISAbandi Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रख्यात समाजसेवी श्रीगोपाल व्यास का गुरुवार को हुआ निधन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

स्वर्गीय श्री व्यास के मंशानुरूप उनका पार्थिव शरीर एम्स को किया जाएगा दान

मुख्यमंत्री साय ने कहा : गृहस्थ रहते हुए भी महान संत थे श्री व्यास, उनका जाना अपूरणीय क्षति

Shri Gopal Vyas became immortal by donating his body, former Rajya Sabha MP and renowned social worker Shri Gopal Vyas died on Thursday, final farewell was given with state honors, as per the wish of late Shri Vyas, his body will be donated to AIIMS, Chief Minister Vishnu Dev Sai said Shri Vyas was a great saint even while being a householder, his demise is an irreparable loss, MISAbandi Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) पूर्व राज्यसभा सांसद व प्रख्यात समाजसेवी श्रीगोपाल व्यास का गुरुवार को निधन हो गया। वे नवभारत समाचार पत्र के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट उमाशंकर व्यास के ताऊ थे। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा के लिए उनकी इच्छा के अनुरूप दान किया गया। उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए निज निवास एचडीडी-33 विधायक कॉलोनी में रखी गई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट बैठक में मीसाबंदी को उनकी मृत्यु पर राजकीय सम्मान देकर विदाई देने का निर्णय लिया है। निर्णय के परिपालन में कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह द्वारा राजकीय सम्मान के साथ मीसाबंदी श्री गोपाल व्यास की अंतिम विदाई की व्यवस्था की गई।

Shri Gopal Vyas became immortal by donating his body, former Rajya Sabha MP and renowned social worker Shri Gopal Vyas died on Thursday, final farewell was given with state honors, as per the wish of late Shri Vyas, his body will be donated to AIIMS, Chief Minister Vishnu Dev Sai said Shri Vyas was a great saint even while being a householder, his demise is an irreparable loss, MISAbandi Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

सदैव देश व समाज हित में कार्य किया : विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय श्री गोपाल व्यास जी के निधन पर पुरैना स्थित निवास पहुंचे और अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री साय ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा श्री व्यास छत्तीसगढ़ राजनीति के पुरोधाओं में एक थे। वे 2006 से 2012 तक छत्तीसगढ़ राज्य से राज्यसभा सांसद रहे। श्री व्यास जी गृहस्थ रहते हुए भी महान संत थे। उनकी सरलता और सादगी ने सभी को प्रभावित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने सदैव देश व समाज हित में कार्य किया। यह देश एवं प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने व्यास जी के साथ बिताए दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे अनेक अवसरों पर उनके साथ कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला। सामान्यतः किसी कार्यक्रम का शुभारंभ हम फीता काट कर करते हैं, लेकिन व्यास जी कहते थे कि मुझे यह व्यक्तिगत रूप से अच्छा नहीं लगता। हमारा काम काटने का नहीं बल्कि जोड़ने का है।

उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने श्री गोपाल व्यास को अंतिम दर्शन में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि श्री व्यास ने बहुत सारे अनुकरणीय कार्य किए है। हम सभी प्रयास करेंगे कि उनके बताए रास्ते पर चलें और उनका पूरा जीवन प्रेरणादायी रहा है। सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व राज्यसभा सांसद श्री गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक अच्छे व्यक्ति थे। उनका जाना बहुत ही दुखद है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री अनुज शर्मा, विधायक गुरू खुशवंत साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा, श्री पवन साय, श्री नारायण नामदेव, हिंदी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष श्री शंशाक शर्मा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप उपस्थित थे।

Category