नई दिल्ली (खबरगली) उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और लो क्लाउड की स्थिति के चलते मौसम विभाग ने लो विजिबिलिटी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो सुबह 9 बजे तक प्रभावी रहेगा, वहीं दिल्ली-NCR में दिन की शुरुआत बेहद घने कोहरे के साथ हुई जिससे दृश्यता काफी कम दर्ज की गई।
कोहरे का सीधा असर रेल और हवाई सेवाओं पर पड़ा है, जहां अब तक 32 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें प्रयागराज एक्सप्रेस, तेजस राजधानी, बिहार संपर्क क्रांति, संपूर्ण क्रांति, कैफियत एक्सप्रेस और पूजा सुपरफास्ट जैसी प्रमुख ट्रेनें 4 से 9 घंटे तक लेट बताई गई हैं।
दूसरी ओर, घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा असर देखने को मिला है, जहां अब तक 66 आगमन और 63 प्रस्थान उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं और कई विमानों को टैक्सीवे पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर छत्तीसगढ़, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और मेघालय के कई हिस्सों में भी घना कोहरा छाया हुआ है। देहरादून एयरपोर्ट ने भी कम दृश्यता को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है और यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है।
- Log in to post comments