Tejas-Humsafar delayed by several hours hindi news big news khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे और लो क्लाउड की स्थिति के चलते मौसम विभाग ने लो विजिबिलिटी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो सुबह 9 बजे तक प्रभावी रहेगा, वहीं दिल्ली-NCR में दिन की शुरुआत बेहद घने कोहरे के साथ हुई जिससे दृश्यता काफी कम दर्ज की गई।

कोहरे का सीधा असर रेल और हवाई सेवाओं पर पड़ा है, जहां अब तक 32 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें प्रयागराज एक्सप्रेस, तेजस राजधानी, बिहार संपर्क क्रांति, संपूर्ण क्रांति, कैफियत एक्सप्रेस और पूजा सुपरफास्ट जैसी प्रमुख ट्रेनें 4 से 9 घंटे तक लेट बताई गई हैं।