


ऑडिशन 2 जून रायपुर को सुबह 10 बजे से सिटी सेंटर मॉल में रखा गया है।
बिलासपुर/रायपुर (khabargali) D4 डांस एकेडमी द्वारा हैंड रेडियो ऑरेंज द्वारा छत्तीसगढ़ डांस चैंपियनशिप का आयोजन राज्य स्तर पर किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में डांस चैंपियनशिप के लिए ऑडिशन अलग-अलग शहरों में लिया गया है ,जिसका अगला ऑडिशन 2 जून रायपुर को सुबह 10 बजे से सिटी सेंटर मॉल में रखा गया है। प्रतियोगिता में जीतने वालों को कुल 1लाख 50 हजार का कैश प्राइस दिया जाएगा । सोलो विजेता को पहला पुरस्कार 25,000 रूपए, दूसरा पुरस्कार 15,000 तथा तीसरा पुरस्कार ₹10000 दिया जाएगा । ग्रुप डांस में जीतने वालों को पहला पुरस्कार ₹50,000, दूसरा पुरस्कार ₹30,000, तीसरा ₹20000 दिया जाएगा । आयोजकों ने बताया कि इस छत्तीसगढ़ डांस चैंपियनशिप में सभी उम्र के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं । कार्यक्रम के शुरुआती दौर में गत 12 मई को बिलासपुर में पहला ऑडिशन रखा गया था। उसके पश्चात कोरबा फिर राउरकेला में भी ऑडिशन हो चुके हैं । छत्तीसगढ़ डांस चैंपियनशिप का आखिरी ऑडिशन बिलासपुर में 8 जून को रामा मैग्नेटो मॉल में होगा। जिसका सेमि फ़िनाले 18 जून को देवकीनंदन दिक्षित सभा भवन , बिलासपुर में रखा गया है और ग्रैंड फिनाले 21 जून को AS FUN रायपुर रोड , बिलासपुर में रखा गया है जिसके फाइनल जज के रूप में टीवी सेलेब्रिटी डांस प्लस 3 के कार्तिक राजा को आमंत्रित किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए इन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं - 7000252198 (रूपेश सर), 7999610662 ( किशोर सर)
- Log in to post comments