दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री सहित इन दिग्गजों ने जताया शोक

Dilip Kumar passes away khabargali

डेस्क(khabargali)। हिंदी सिनेमा के जानेमाने कलाकार दिलीप कुमार का निधन हो गया है। बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 साल के थे। 

पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब रह रही थी। उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

प्रधानमंत्री नें जताया शोक

दिलीप कुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। एक ट्वीट में मोदी ने कहा, "दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा।

Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि दिलीप कुमार ने भारतीय सिनेमा के लिए जो किया है, उसे आने वाली कई पीढ़‍ियां याद रखेंगी।

My heartfelt condolences to the family, friends & fans of Dilip Kumar ji.

His extraordinary contribution to Indian cinema will be remembered for generations to come. pic.twitter.com/H8NDxLU630

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2021

इन दो प्रमुख नेताओं के अलावा राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने अभिनेता के निधन पर शोक जताया है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा कि 'उनकी अदायगी का अंदाज कई पीढ़‍ियों तक फिल्‍म प्रेमियों पर छाया रहेगा।'

Crestfallen at the passing of a beacon in cinema.Deeply anguished to learn about the demise of veteran actor Dilip Kumar ji.His inimitable style of acting will remain engraved among film lovers for generations. My heartfelt condolences to Saira Banu,his family & millions of fans.

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 7, 2021