दिवाली से पहले मिठाई शॉप में रेड, 21 दुकानों से लिए मिठाइयों के नमूने

दिवाली से पहले मिठाई शॉप में रेड, 21 दुकानों से लिए मिठाइयों के नमूने Raid in sweet shops before Diwali, samples of sweets taken from 21 shops  cg news raipur news cg big news khabargali

बिलासपुर (khabargali) जिले मे मिठाई दुकानों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने रेड कार्यवाही की है, जहां खोया मंडी सहित गोल बाजार समेत जिले के अलग अलग दुकानों से 21 खाद्य नमूने लिए गए है। इन 21 नमूने को जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। दीपावली पर मिलावट रोकने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहित बेहरा ने बताया कि छोटे बड़े सभी खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। जिन दुकानों से 21 नमूने लिए गए हैं, मिली जानकारी के अनुसार खोया मंडी गोल बाज़ार से राजस्थान जलेबी, बंगाल स्वीट्स, रॉयल स्वीट्स, शारदा स्वीट्स, शंकर चाना वाला का बिना खाद्य अनुज्ञप्ति खाद्य व्यापार किये जाने के कारण खाद्य नमूना लेकर प्रकरण बनाया गया है। इसके अलावा अन्य जगहों से सेम्पल लिए गये है। खाद्य अधिकारी ने बताया की लगभग 15 दिन मे जाँच की रिपोर्ट आने की बात कही जा रही है।

Category