डॉ . राकेश गुप्ता आई. एम. ए. रायपुर के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

Doctor .  Rakesh Gupta, I.M.A.  Raipur, Elected President, Vice President Dr. Satish Rathi, Dr. Tabassum Dalla, Dr. Digvijay Singh, General Secretary, Chhattisgarh, Khabargali

डॉ.सतीश राठी और डॉ.तबस्सुम दल्ला उपाध्यक्ष,डॉ दिग्विजय सिंह महासचिव

रायपुर (khabargali) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 2023 कार्यकाल के लिए सदस्यों की टीम का चुनाव विगत दिनों संपन्न हुआ । चुनाव अधिकारी डॉ ललित शाह द्वारा घोषित कार्यकारिणी में नए अध्यक्ष डॉ . राकेश गुप्ता को आई. एम. ए. रायपुर का निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया,उपाध्यक्ष डॉक्टर सतीश राठी और डॉक्टर तबस्सुम दल्ला भी निर्विरोध चुने गए । डॉ दिग्विजय सिंह महासचिव के रूप में अपने कार्यकाल का दूसरा वर्ष शुरू करेंगे। राजधानी रायपुर के चिकित्सा जगत की सभी विधाओं के डॉक्टरों में से 30 से ज्यादा सदस्यों को कार्यकारिणी में रखा गया है।

निवृतमान अध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि आई एम ए रायपुर के वरिष्ठ सदस्यों डॉ. ए आर दल्ला, डॉक्टर पी एल यदु, डॉ ललित शाह, डॉ महेश सिन्हा, डॉ मानिक चटर्जी डॉ विजय मखीजा, डॉ महेंद्र देवांगन, डॉ चंद्रिका साहू, डॉ अनूप वर्मा, डॉ.संदीप दवे को सलाहकार मंडल में शामिल किया गया है . डॉ. अनिल जैन एवं डॉ वैभव जैन अस्पताल बोर्ड रायपुर के अध्यक्ष एवं महासचिव के रूप में अगले वर्ष भी कार्य करेंगे. डॉ अजय सहाय, डॉ श्याम शर्मा डॉ आलोक चंद्र अग्रवाल डॉ समित श्रीवास्तव, डॉ फिरोज मेमन, डॉ अरुण केडिया, डॉ आशा जैन, डॉ अशोक बजाज, डॉ विवेक पात्रे,डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ अविनाश चतुर्वेदी, डॉ गिरीश अग्रवाल, डॉ अर्चना रंजन, डॉ भूपेंद्र गाठे, डॉ रिपुदमन अरोरा ,डॉ मनीषा सिन्हा, डॉ अंकित सहाय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में टीम में शामिल रहेंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर पूरे प्रदेश में सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित नीतिगत निर्णय में स्वास्थ्य प्रशासकों के साथ सामंजस्य एवं प्रतिनिधि संस्था की महत्वपूर्ण कड़ी रूप में कार्य करती रही है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की इकाई में अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर राकेश गुप्ता का चयन पूरे प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। छत्तीसगढ़ एवं रायपुर के सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

Category