
रायपुर (खबरगली) सेवा और समर्पण की भावना के साथ डोमा गाँव में हाल ही में शुरू हुआ "जतन दिव्यांग स्कूल" अब दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है। यह विद्यालय पूर्णतः नि:शुल्क है और इसका उद्देश्य ऐसे बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना है जो सामाजिक, शारीरिक या आर्थिक चुनौतियों के कारण वंचित रह जाते हैं।

इस पुनीत पहल को और अधिक जनसामान्य तक पहुँचाने हेतु छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया, उनका उत्साहवर्धन किया तथा जतन दिव्यांग स्कूल के बैनर का औपचारिक विमोचन भी किया। श्रीमती वीणा सिंह ने समाज से अपील की कि इस नेक कार्य में अधिक से अधिक लोग जुड़ें और ज़रूरतमंद बच्चों को इस स्कूल से जोड़ें, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर नागरिक बन सकें।

इसी प्रकार से विद्यालय की श्रीमती सीमा छाबड़ा एवं प्राचार्य डॉक्टर प्रीती उपाध्याय ने भी यह जानकारी दी की विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि बच्चों को आत्मसम्मान, अनुशासन, और सामाजिक समरसता का पाठ भी सिखा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों द्वारा इस पहल की भरपूर सराहना की जा रही है, और अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन बड़े उत्साह से करवा रहे हैं। “जतन दिव्यांग स्कूल” अब केवल एक स्कूल नहीं, बल्कि सेवा, स्नेह और समानता का प्रतीक बन चुका है।

- Log in to post comments