सिमगा (खबरगली) दोस्त के बचाने के चक्कर में नदीं में कूदे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं वे जिस दोस्त को बचाने नदी में कूदे थे उसे ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम करहुल के दो नवयुवक और उनके दो मित्र जो बिलासपुर से दीपावली मिलन में करहुल निवासी मुकेश साहू (23) और दिलेश्वर साहू (20), संजय साहू (23 और भावेश साहू (26) तारबहार निवासी बिलासपुर से मिलने के लिए ग्राम करहुल आए हुए थे। बुधवार की दोपहर तीन बजे चारों मित्र शिवनाथ नदी में नहाने के लिए गए थे।
जहां ग्राम चंदिया पथरा के एनीकेट में युगल साहू का पैर फिसला जाने से वह एनीकेट के पुल के गोडा़ में जाकर अटक गया। जिसे बचाने के लिए उसके तीनों मित्र नदी में कूद पड़े। उसे बचाने के चक्कर में तीनों दोस्त नदी के प्रवाह में बहकर डूब गए और तीनों की मौत हो गई।
युगल साहू जो फिसलकर एनीकेट के गोड़ा फंस गया था। उसे ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित बचा लिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कर मर्ग कायम कर तीनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम उपरांत उसके परिजनों को सौंपा दिया है।
- Log in to post comments