दोस्त को बचाने नदी में कूदे तीन दोस्तों की डूबने से मौत

सिमगा (खबरगली)  दोस्त के बचाने के चक्कर में नदीं में कूदे तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। वहीं वे जिस दोस्त को बचाने नदी में कूदे थे उसे ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम करहुल के दो नवयुवक और उनके दो मित्र जो बिलासपुर से दीपावली मिलन में करहुल निवासी मुकेश साहू (23) और दिलेश्वर साहू (20), संजय साहू (23 और भावेश साहू (26) तारबहार निवासी बिलासपुर से मिलने के लिए ग्राम करहुल आए हुए थे। बुधवार की दोपहर तीन बजे चारों मित्र शिवनाथ नदी में नहाने के लिए गए थे।