ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक के धंधे की डोर कई बड़े नामों तक!... पुलिस कराएगी नार्को टेस्ट

Police will conduct Narco test of Drugs Queen Navya Malik... Investigation of connection with many famous names, Raipur Chhattisgarh, Khabargali

4 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर, होंगे कई चौंकाने वाले खुलासे 

रायपुर (खबरगली) राजधानी की चर्चित ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक (Navya Malik) को अदालत ने 4 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। हालांकि नव्या ने पुलिस के कई अहम सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिसके चलते अब पुलिस उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।

मोबाइल से मिले आपत्तिजनक वीडियो

पूछताछ के दौरान पुलिस को एक आरोपी के मोबाइल से नव्या के तीन आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इसके अलावा अन्य लड़कियों के भी कुछ वीडियो हैं, जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस इन वीडियो को जांच के लिए लैब भेज चुकी है। संदेह है कि इन वीडियो का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग के लिए किया जा सकता था।

शराब कारोबारी से कनेक्शन

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नव्या ने पूछताछ में राज्य के बड़े शराब कारोबारी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर से अपने संबंध स्वीकार किए हैं। उसने शोएब को अपना दोस्त बताया और उसके साथ पार्टी करने की बात भी मानी है। बताया जा रहा है कि उसने शोएब के घर का इंटीरियर डिजाइन किया था, उसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं।

विदेश यात्राओं पर नजर

नव्या ने पूछताछ में माना है कि वह कई बार विदेश यात्रा कर चुकी है। दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड और मालदीव जैसे देशों में वह गई थी। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह एक बड़े शराब कारोबारी के साथ तुर्की भी गई थी, जहां दोनों तीन दिनों तक रुके थे। पुलिस उसके विदेश दौरों और वहां के संपर्कों की भी गहन जांच कर रही है।

कारोबारी की तबीयत बिगड़ी

मुंबई से नव्या के साथ पकड़े गए युवा कारोबारी पीके अग्रवाल से भी क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही थी। लेकिन सोमवार सुबह पूछताछ के दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पहले पकड़े गए तस्करों से लिंक

पुलिस जांच में नव्या के कनेक्शन पहले पकड़े गए तस्करों से भी मिले हैं। दुर्ग, भिलाई और रायपुर की कई युवतियों से उसकी बातचीत सामने आई है। पुलिस इन युवतियों को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक युवती राजनीति से भी जुड़ी बताई जा रही है। इसके अलावा कई बड़े घरानों के युवकों के नाम भी इस नेटवर्क से जुड़े होने का संदेह है।

करीबी दोस्त गिरफ्तार

नव्या का करीबी दोस्त और मोतीनगर निवासी अयान परवेज (30) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अयान और नव्या मिलकर पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। हाई प्रोफाइल पार्टियों में वह खुद ही जाती थी। अपने लोगों के बीच में नव्या मलिक सिंडिकेट की डार्लिंग के नाम से मशहूर थी। दोनों साथ में ड्रग्स तस्करी करते थे और विदेश यात्राएं भी कर चुके हैं। अयान के मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुए हैं। पुलिस को शक है कि अयान, नव्या को उन्हीं वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था। अयान परवेज और नव्या के बीच पैसों का बड़ा लेन-देन भी सामने आया है। पुलिस दोनों के बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की बारीकी से जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इस धंधे की डोर कई बड़े नामों तक जा सकती है।

सिंडिकेट के तार विदेशों से भी जुड़ रहे

वहीं, नव्या के सिंडिकेट के तार विदेशों से भी जुड़ रहे हैं। पंजाब से गिरफ्तार लोग पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ड्रग्स लाकर यहां सप्लाई करते थे। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। उसके अन्य साथियों को भी रिमांड पर लेगी।

हनीट्रैप की भी है चर्चा

इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि नव्या और उसके सिंडिकेट के लोग हनीट्रैप से भी जुड़े थे। रायपुर में कई अधिकारियों को इन लोगों ने हुस्न के जाल में फंसाया है। हालांकि पुलिस इसके बारे में कुछ कह नहीं रही है। पुलिस अभी जांच की वजह से ज्याद खुलकर नहीं बोल रही है। पुलिस अब अयान और नव्या की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है, क्योंकि अयान का कनेक्शन शोएब ढेबर से भी जुड़ा हुआ पाया गया है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट से इस पूरे ड्रग्स नेटवर्क के कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

Category