Police will conduct Narco test of Drugs Queen Navya Malik... Investigation of connection with many famous names

4 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर, होंगे कई चौंकाने वाले खुलासे 

रायपुर (खबरगली) राजधानी की चर्चित ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक (Navya Malik) को अदालत ने 4 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। हालांकि नव्या ने पुलिस के कई अहम सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया, जिसके चलते अब पुलिस उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।