दुर्ग पासिंग तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा, MP के 4 लोगों की मौत

Four people from MP died after being crushed by a speeding Scorpio while passing through Durg. Hindi latest news big news khabargali

भिलाई (खबरगली) दुर्ग पासिंग तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने MP के रीवा जिले में 2 बच्चियां समेत 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में चारों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों में 3 लोग एक ही परिवार के थे। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक शख्स सड़क से 20-30 फीट दूर जाकर गिरा। मामला गढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में रामनरेश साकेत, रुचि साकेत, रचना साकेत और कमलेश सिंह शामिल हैं।

रामनरेश, रुचि और रचना एक ही परिवार के थे। रुचि रामनरेश की बेटी थी, जबकि रचना रामनरेश के भाई की बेटी थी। वहीं हादसे में सुलेखा साकेत और सौम्या साकेत घायल हुए हैं। 

वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
 

Category