Delhi Election 2020: बीजेपी का घोषणा पत्र जारी जानिए क्या-क्या है दिल्लीवासियों के लिए

Delhi Election 2020 bjp manifesto released khabargali

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब मतदान के लिए 10 दिन से भी कम समय 

नई दिल्ली (khabargali) भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया. संकल्प पत्र जारी किए जाने के मौके पर पार्टी के दिल्ली के सभी सातों सांसद और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. भाजपा का संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, हर्षवर्द्धन के साथ-साथ तरुण चुग, शयाम जाजु विजय गोयल आदि भी मंच पर मौजूद थे.


शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली की तकदीर को हम बदलने वाले हैं. दिल्ली में वायु-जल प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, हमारी केंद्र सरकार ने दोनों ही दिशा में बड़े काम किए जा रहे हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस दिल्ली में साफ पानी की व्यवस्था करना है. केंद्र सरकार ने जो निर्मल गंगा के तहत 7000 करोड़ का प्रोजेक्ट चलाया है, उसके तहत दिल्ली में 2070 तक साफ पानी की सुविधा मिलेगी. हमारी सरकार ने वेस्टर्न-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया है.  दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे दिल्ली से मुंबई के लिए बनाया जा रहा है. दिल्ली के लोग 12 घंटे में मुंबई पहुंच जाएंगे. इसके जरिए दिल्ली के आसपास गांवों को भी फायदा पहुंचेगा. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम अप्रैल तक पूरा हो जाएगा. अब चालीस मिनट में लोग दिल्ली से मेरठ जा सकेंगे.

घोषणा पत्र  की अन्य बड़ी बातें...

1. भष्ट्राचार मुक्त सरकार
2. नई अधिकृत कालोनियों के विकास लिए कानूनी प्रावधान
3. दिल्ली में सीलिंग समस्या का हल निकालेंगे
5. दिल्ली के किराएदारों के हितों की रक्षा करना
6. गरीबों के लिए बड़ी योजना- 2 रुपए किलो में आटा
7. टैंकर मुक्त दिल्ली.. हर घर नल
8. दिल्ली में हमारी 3 बड़ी जनहित की योजनाओं को केजरीवाल सरकार ने रोका उसे हमारी सरकार पूरा करेगी.
9. 10 नए कालेज, 200 स्कूल
10. समृध्द दिल्ली योजना- 
11. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ...गरीब बेटी के लिए योजना
12. कालेज जाने वाली गरीब छात्रों को इलेक्ट्रिक स्कूटी मुफ्त देगे
13. 9 वीं कक्षा के गरीब छात्राओं के लिए मुफ्त साइकिल
14. गरीब विधवा मां की बेटी शादी के लिए 50 हजार
15. दिल्ली को कचरे से मुक्ति
16. लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराएंगे
17. महिला सुरक्षा के लिए रानी लक्ष्मीबाई सुरक्षा योजना
18. दिल्ली यमुना विकास बोर्ड बनेगा
19. कांट्रेक्ट वर्करों को स्थाई नौकरी की सुरक्षा
20. किसानों पर लगी धारा समाप्त करेंगे...उनके लिए 20 सूत्रों कार्यक्रम जारी करेंगे
21. युवाओं को अवसर देने टैलेंट हंट आयोजित करेंगे
22. झुग्गियों में, वार्डो में लाइब्रेरी बनाएंगे
23. सफाई कर्मचारियों को एरियर्स देगे..बकाया राशि देगें
24. बुजुर्गो व दिव्यांग जनों जैसे असहाय लोगों के लिए पेंशन योजना
25. ग्रुप हाउसिंग सोसायटी बनाएंगे
26. पुर्नवास योजना 
27. स्टार्टअप को प्रोत्साहन
28. फिट इंडिया फिट दिल्ली योजना
29 सभी रिक्त पदों की भर्ती
30. आटो, टैक्सी स्टैड़ बनाएंगे


बीजेपी को भारी पड़ी बयानबाजी

दिल्ली के चुनावी तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी प्रचार में आक्रामकता बढ़ती जा रही है. भड़काऊ बयान देने वालों पर चुनाव आयोग एक्शन ले रहा है और सत्ता में आने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर सबसे ज्यादा इसकी मार पड़ी है. अभी तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर बयानबाजी की वजह से चुनाव आयोग की गाज गिर चुकी है. बीजेपी नेताओं की ओर से चुनावी कैंपेन में शाहीन बाग के प्रदर्शन को मुद्दा बनाया गया. इस दौरान कई नेताओं ने भड़काऊ बयान दिए, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर 72 घंटे और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे का बैन लगाया गया. इससे पहले मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर भी चुनाव आयोग का एक्शन हो चुका है. कपिल ने अपने एक ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके ट्वीट को हटाया. साथ ही 48 घंटे तक उनके प्रचार करने पर रोक लगा दी गई.

Tags

Related Articles