एबुलेंस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर, ड्राइवर की मौत, 8 लोग घायल

Head-on collision between ambulance and truck, driver killed, 8 people injured Hindi News big News Latest news khabargali

मुंगेली (khabargali) मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर मंगलवार सुबह शीतलकुंडा मोड़ के पास रायपुर की ओर जा रही एबुलेंस और ट्रक आमने-सामने टकरा गए। जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई वहीं दो डॉक्टर सहित 8 लोग घायल हो गए। 

घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार एंबुलेंस यूपी के प्रतापगढ़ से एक मरीज को रायपुर ले जा रही थी। ट्रक रायगढ़ से लोहे की छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। 

दोनों वाहनों की भिड़ंत में एंबुलेंस चालक जब्बार खान (55 वर्ष) निवासी प्रतापगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो डॉक्टर अनुज सिंह और डॉ. पंकज सिंह समेत कमला जहां कुरैशी, सोभी कुरैशी, मो.आरिफ, बशीर अहमद, जन्नतू निशा और एक 9 साल की बच्ची घायल हो गई।
 

Category