8 लोग घायल खबरगलीHead-on collision between ambulance and truck

मुंगेली (khabargali) मुंगेली-पंडरिया मार्ग पर मंगलवार सुबह शीतलकुंडा मोड़ के पास रायपुर की ओर जा रही एबुलेंस और ट्रक आमने-सामने टकरा गए। जिसमें एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई वहीं दो डॉक्टर सहित 8 लोग घायल हो गए। 

घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार एंबुलेंस यूपी के प्रतापगढ़ से एक मरीज को रायपुर ले जा रही थी। ट्रक रायगढ़ से लोहे की छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था।