एक ही परिवार के चार लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या, पुरे इलाके में मचा हडकंप

Four members of the same family committed mass suicide, creating panic in the entire area latest news hindi big news khabargali

महासमुंद (khabrgali) महासमुंद जिले से दिल दहला देने वाला मामला समाने आ रहा है, यहां बागबाहरा के शासकीय क्वाटर में सामूहिक आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या कर ली है। मृतकों में बसंत पटेल (पति) , भारती पटेल (पत्नी), बेटी सेजल एवं बेटा कियांश है।

जानकारी के अनुसार पत्नी एवं दोनों बच्चों की लाश बिस्तर में पड़ा हुआ है वही बसंत पटेल की लाश फांसी पर लटकी हुई है। बसंत पटेल आदिमजाति कल्याण विभाग के ब्लॉक कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्त था। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिंक की टीम पहुंच चुकी है ।

मृतक बसंत पटेल बागबाहरा के आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में प्यून (भृत्य) था।  शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के H-2 बिल्डिंग के मकान नं. 05 में रहता था। घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। 

आशंका है कि बसंत पटेल की पत्नी व बच्चों ने पहले जहर खाया या उन्हें बसंत पटेल ने ही खिलाया हो। इसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गया। इस सामूहिक आत्महत्या का क्या कारण है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Category