पुरे इलाके में मचा हडकंप खबरगली Four members of the same family committed mass suicide

महासमुंद (khabrgali) महासमुंद जिले से दिल दहला देने वाला मामला समाने आ रहा है, यहां बागबाहरा के शासकीय क्वाटर में सामूहिक आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या कर ली है। मृतकों में बसंत पटेल (पति) , भारती पटेल (पत्नी), बेटी सेजल एवं बेटा कियांश है।

जानकारी के अनुसार पत्नी एवं दोनों बच्चों की लाश बिस्तर में पड़ा हुआ है वही बसंत पटेल की लाश फांसी पर लटकी हुई है। बसंत पटेल आदिमजाति कल्याण विभाग के ब्लॉक कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्त था। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिंक की टीम पहुंच चुकी है ।