एम जी एम स्कूल का वार्षिकोत्सव "आह्वान" का शानदार आयोजन

mgm school

70 के दशक के गानों पर  नन्हे बच्चों  के फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा

रायपुर (khabargali) एम जी एम स्कूल, गायत्री नगर द्वारा शाला का वार्षिकोत्सव "आह्वान" 2019 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन,विशेष अतिथि श्री कुलदीप जुनेजा,विधायक रायपुर उत्तर ,श्री विकास उपाध्याय विधायक रायपुर पश्चिम थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता एच जी डॉ जोसफ मार डिनोसियास संचालक एम जी एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने की।
 एम जी एम स्कूल के  आह्वान कार्यक्रम में इन्द्रधनुषी रंगों की अद्भुत छटा बिखरी, नन्हें बच्चों की नन्ही प्रस्तुति स्कूल चलें  हम की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को अपने स्कूल के दिन याद दिला दिया, फन विथ डांस गुदगुदा गया, कव्वाली ने 70 के दशक की याद दिला दी, हमारे भारत की नृत्य शैली कत्थक की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीता ,कक्षा तीसरी एवं चौथी के बच्चों ने शानदार खेल कौशल का नृत्य के माध्यम से प्रदर्शन  किया, आज के भागमभाग युग में योगा का महत्व बतलाने के लिए विभिन्न योग मुद्रा को संगीतमय प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत धरती के परमेश्वर नाटक के मंचन ने उपस्थित दर्शकों की आंखे नम कर दी। भारत की अद्भुत संस्कृति एकता में अनेकता से मिलता विभिन्न राज्यों की संस्कृति झांकी नृत्य के माध्यम से प्रस्तूत की,तांत्रिक का मायाजाल और भूतों का इंसान से डरना  जैसा भाव अनोखे कॉमेडी नृत्य में दिखाया। गरबा और भांगड़ा की प्रस्तुति जब हुई तो पूरा आडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category