एमसीक्यू सवालों को हल कर स्कूली बच्चे मिल सकेंगे प्रधानमंत्री से, जानें कैसे करें आवेदन

एमसीक्यू सवालों को हल कर स्कूली बच्चे मिल सकेंगे प्रधानमंत्री से, जानें कैसे करें आवेदन खबरगली School children will be able to meet the Prime Minister by solving MCQ questions, know how to apply cg news cg hindi news cg big news latest news bhilai news khabargali

भिलाई (khabargali) बोर्ड परीक्षाओं का काउंट डाउन शुरू हो गया है। सीजी बोर्ड की परीक्षाएं जहां 1 मार्च से शुरू होने जा रही है, वहीं सीबीएसई 15 फरवरी से परीक्षाओं का आगाज करेगा। दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के मन से परीक्षा का डर हटाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम जनवरी आखिर तक होने की तैयारी है। इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसे जिला शिक्षा विभाग ने सभी संबद्ध निजी और शासकीय स्कूलों के साथ शेयर करते हुए इसमें सहभागिता देने को कहा है। 

पिछले कुछ वर्षों में इस कार्यक्रम के लिए जिले के स्कूली बच्चों ने विशेष रुचि दिखाई है। पिछले साल केंद्रीय विद्यालय की छात्रा द्वारा बनाई गई पेंटिंग को दिल्ली में सराहा गया था, साथ ही इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री और पीएम मोदी ने सराहा था। यह पेंटिंग कार्यक्रम के बाद एग्जीबिशन में रखी गई थी। ऐसे ही दुर्ग जिले के सैकड़ों स्कूली बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन भी किए थे। इस कार्यक्रम के लिए स्कूलों में विशेष इंतजाम किए गए थे।

14 जनवरी तक चलेगा आवेदन

परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बच्चों के अभिभावक अपना और अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको प्रतियोगिता में शामिल होने का लिंक मिलेगा। उस पर जब आप क्लिक करेंगे तो चार विकल्प मिलेंगे, जिसमें स्टूडेंट, टीचर और पैरेंट के साथ-साथ स्टूडेंट का किसी विद्यार्थी के द्वारा अप्लाई करने का ऑप्शन होगा। उनमें से जब आप किसी पर क्लिक करेंगे तो आगे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

जो भी छात्र परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं वह 14 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले छात्रों को एक प्रतियोगिता में शामिल होना होगा। इस प्रतियोगिता में एमसीक्यू के सवाल पूछे जाएंगे। यह प्रतियोगिता 14 जनवरी 2025 तक चलेगी। कक्षा 6वीं से 12वीं तक के किसी भी बोर्ड के बच्चे इसमें हिस्सा बन सकते हैं।

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक और उनके अभिभावक भी शामिल हो सकते हैं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को फरवरी में सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

क्या है परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम - परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पीएम मोदी की एक बेहतरीन योजना है। पीएम मोदी हर साल इस कार्यक्रम के जरिए देशभर से आए उन छात्रों से बात करते हैं जो बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं। बोर्ड एग्जाम के तनाव और डर को कम करने के लिए यह बातें की जाती हैं। पीएम मोदी इस दौरान कई प्रेरक कहानियां भी सुनाते हैं। इस बार इस कार्यक्रम का आठवां संस्करण आयोजित होगा।

Category