एन आई टी रायपुर के फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

nit  faculty development program workshop

रायपुर (khabargali) डाटा साइंस और इनके अप्लीकेशन पर आधारित पांच दिवसीय फकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यशाला का समापन हुआ | यह कार्यशाला अखिल भारतीय तकनिकी परिषद् द्वारा संचालित अटल अकादेमी द्वारा संस्थान के संगणक विज्ञानं एवं अभियन्त्रिका विभाग द्वारा आयोजित किया गया था | कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. प्रभात दीवान एवं कार्यशाला के संयोजक डॉ. प्रदीप सिंह और डॉ. दिलीप सिसोदिया द्वारा किया गया था|  इस कार्यशाला में तकनिकी संस्थानों से शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया | कार्यशाला में डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया द्वारा मशीन लर्निंग की क्लासिफिकेशन तकनीक के विभिन विधियों की विस्तृत जानकारी के साथ साथ डॉ. प्रदीप सिंह द्वारा क्लस्टरिंग के विधियों की जानकारी अभियर्थियों को दी गयी | कार्यक्रम के अंतिम दिन डॉ.ए.एम.रवानी,डायरेक्टर NIT मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए | वही एक्सपर्ट के रूप में डॉ. मुनींद्र ओझा द्वारा मशीन लर्निंग की नयी तकनीक डीप लर्निंग के विभिन्न विधियों की जानकारी प्रदान की गयी और साथ ही इन विधियों को कंप्यूटर प्रयोगशाला में प्रायोगिक सत्र का भी आयोजन किया गया |

Related Articles