एरिया डॉमिनेशन के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, CRPF के दो जवान शहीद,

Lightning struck during area domination, two CRPF soldiers martyred, cg news hindinews latestnew cg bignew khabargali

दंतेवाड़ा (khabargali) दंतेवाड़ा जिले के बारसूर इलाके में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले दो सीआरपीएफ जवानों पर आकाशीय बिजली गिर गई। गंभीर रूप से घायल जवानों का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा था इसी दौरान उनकी मौत हो गई। 

बता दें कि कारली से 111 बटालियन के 195 जवान एरिया डॉमिनेशन के लिए बारसूर की तरफ निकले थे और इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और दो जवान इसकी चपेट में आ गए। शहीद हुए जवानों में महेंन्द्र कुमार निवासी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और एस. शहुअट आलम ,साहिबगंज झारखंड के निवासी थे।

पुलिस के मुताबिक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों जवान बुरी तरह से झुलस गए. दोनों जवानों को साथी जवानों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि दोनों जवानों की मौत हो चुकी है। सीआरपीएफ की ओर से शहीद जवानों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। 

Category