Lightning struck during area domination

दंतेवाड़ा (khabargali) दंतेवाड़ा जिले के बारसूर इलाके में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकले दो सीआरपीएफ जवानों पर आकाशीय बिजली गिर गई। गंभीर रूप से घायल जवानों का दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा था इसी दौरान उनकी मौत हो गई। 

बता दें कि कारली से 111 बटालियन के 195 जवान एरिया डॉमिनेशन के लिए बारसूर की तरफ निकले थे और इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और दो जवान इसकी चपेट में आ गए। शहीद हुए जवानों में महेंन्द्र कुमार निवासी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और एस. शहुअट आलम ,साहिबगंज झारखंड के निवासी थे।