
गोवा (खबरगली) गोवा में आयोजित वेस्ट ज़ोन सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान दूरसंचार विभाग (DoT) ने चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी और सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्यों के भीतर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आठ जिलों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। इन जिलों में मंडला (मध्यप्रदेश), भीलवाड़ा (राजस्थान), रायपुर (छत्तीसगढ़), आनंद (गुजरात), सतारा (महाराष्ट्र), दमन (दमन एंड दीव), बृहन्मुंबई शहर (महाराष्ट्र) और उत्तर गोवा (गोवा) शामिल हैं।
सम्मेलन में बताया गया कि इन जिलों ने चोरी हुए मोबाइल उपकरणों की पहचान और उन्हें उनके मालिकों तक पहुँचाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। सीईआईआर पोर्टल की मदद से इन प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाने में सफलता मिली है। दूरसंचार विभाग ने उम्मीद जताई कि इस तरह की पहल अन्य जिलों को भी प्रेरित करेगी और चोरी हुए मोबाइल उपकरणों की बरामदगी की प्रक्रिया को तेज़ी मिलेगी।
- Log in to post comments