ग्रामोद्योग विभाग में लोक सेवा गारंटी के आवेदनों का समय पर निराकरण

Guru rudra kumar khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य सरकार की मंशानुरूप ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय पर शत्-प्रतिशत निराकरण किया गया। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत माह जनवरी 2020 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 149 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनका नियत समय-सीमा में शत्-प्रतिशत निराकरण किया गया। निराकृत प्रकरणों में बलौदाबाजार-भाटापारा, जशपुर, कवर्धा, कोण्डागांव और सरगुजा जिले के दो-दो, बिलासपुर, कोरिया और मुंगेली जिले के तीन-तीन, राजनांदगांव जिले के पांच प्रकरण, बालोद और महासमुंद जिले के 6-6, दुर्ग और कांकेर जिले के 14-14 तथा रायपुर जिले के एक प्रकरण शामिल हैं। 

 

Category