
छत्तीसगढ़ सिख काउंसिल का आयोजन

रायपुर (khabargali) रायपुर के जयस्तंभ चौक में छत्तीसगढ़ सिख काउंसिल के द्वारा शहीदों के सरताज एवं शांतिपुंज गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस पर मीठा छबील वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सुशील सन्नी अग्रवाल, छत्तीसगढ़ भवन एवं एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल मुख्य रूप से शामिल हुए और छबील वितरण किए।

इस अवसर श्री अग्रवाल ने कहा कि गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को सादर नमन करता हूं, गुरु अर्जुन देव जी का नाम सदा अमर रहे। इस कार्यक्रम में सतनाम सिंह पनाग, परमिंदर सिंह भाटिया, हरमीत सिंह होरा, हरमिंदर सिंह गुरुदत्त, विनोद सहित सिख काउंसिल के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।
- Log in to post comments