होली के पहले इन उप पुलिस अधीक्षकों को मिली पदोन्नति,आदेश जारी

होली के पहले इन उप पुलिस अधीक्षकों को मिली पदोन्नति,आदेश जारी खबरगली Before Holi, these Deputy Superintendents of Police got promotion, order issued  cg news cg big news cg hindi news khabargali

रायपुर (Khabargali) होली के पहले 18 डीएसपी को प्रमोशन मिल गयी है। गृह विभाग ने 18 उप पुलिस अधीक्षकों को कनिष्ठ श्रेणी वेतमान से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान पर पदोन्नत किया है। सभी 1 जनवरी 2023 की देय तिथि से 15600-391000 एवं ग्रेड वेतन 6600 पर नियुक्त किया गया है।

Image removed.

Category