होम गार्ड के हजारों पदों पर निकली भर्ती , 12 वी पास भी कर सकेंगे आवेदन...

Recruitment for thousands of Home Guard posts, 12th pass can also apply... latest news hindi news big news khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनवहरा अवसर है. यहां होम गार्ड के 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 जुलाई से होगी.

12वीं पास युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रुपए फीस रखा गया है.

शारीरिक योग्यता :– 

ऊंचाई : 168 सेमी या उससे अधिक सीना – बिना फुलाए – 81 सेमी, फुलाकर – 86 सेमी आयु सीमा 18 – 40 साल। सामान्य, ओबीसी, एससी कैटेगरी : 10वीं पास एसटी : 8वीं पास। 

सैलरी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय – समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

Category