हरिभूमि 'प्राईड ऑफ डंडिया” का भव्य तिरंगा यात्रा कार्यक्रम सपन्‍न

Haribhoomi, Pride of Dandiya, grand tricolor travel program, Anil Jotsinghani, Pramod Dubey, Ajit Kukreja, Raipur, Chhattisgarh, news
Haribhoomi, Pride of Dandiya, grand tricolor travel program, Anil Jotsinghani, Pramod Dubey, Ajit Kukreja, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर में आज एक भव्य एवं शानदार कार्यकम हरिभूमि एवं लायंस क्लब रायपुर फेन्ड्स के तत्वाधान में 'प्राईड ऑफ इंडिया” का आयोजन किया गया | छत्तीसगढ़ महतारी चौक से वृंदावन हाल तक 20 23 फिट तिरंगा झंडा लेकर स्कूली बच्चो द्वारा पदयात्रा निकाली गई | इसमें शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों के 2200 बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया इसमें देशभक्ति गीतों के साथ पैदल भ्रमण किया गया |

Haribhoomi, Pride of Dandiya, grand tricolor travel program, Anil Jotsinghani, Pramod Dubey, Ajit Kukreja, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

इस कार्यकम में खास बात यह रही कि 36 दिव्यांग रत्नों का वृंदावन हॉल में सम्मान हमारे कार्यकम के मुख्य अतिथि प्रमोद दुबे और कार्यकम के अध्यक्षता कर रहे अजीत कुकरेजा द्वारा किया गया | हरिभुम एवं लायंस क्लब के द्वारा सभी स्कूल के बच्चों को सेहतमंद मित्र का 1 सर्टिफिकेट एवं फूड हेम्पर वितरित किया एवं सभी अतिथियों को कार्यकम के आयोजक अनिल जोतसिंघानी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |

Haribhoomi, Pride of Dandiya, grand tricolor travel program, Anil Jotsinghani, Pramod Dubey, Ajit Kukreja, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

इस कार्यकम में विशेष अतिथि के रूप में उत्तर विधानसभा के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पलास मलहोत्रा , विश्व सिंधी सेवा संगम के युवा ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राजानी  एवं हमारे नन्हें विशेष अतिथि पर्यावरण वादी आदित्य राज सिंह मंच पर उपस्थित रहे | तिरंगा यात्रा का नेतृतत्व हमारे कार्यकम संयोजक, पार्षद हमारे नगर निगम रायपुर के  अजीत कुकरेजा ने किया ।

Haribhoomi, Pride of Dandiya, grand tricolor travel program, Anil Jotsinghani, Pramod Dubey, Ajit Kukreja, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

इस अवसर पर लायंस क्लब रायपुर के पीडीजी अमरजीत सिंह दत्ता, अध्यक्षता श्रीमती सोनिया दत्ता, सचिव अवनीत सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती गगन कौर चावला, श्रीमती सुजाता अग्रवाल, श्रीमती संयुक्ता गांधी, श्रीमती नगपुरे,  सुनिल धुप्पड, श्री खरे, श्रीमती अल्का ठाकुर,  निंदक चावला,  जे एस. ठाकुर,  भूपेन्द्र सिंह,  पंकज रामवानी, श्रीमती मधुबहादुर सिंह,  डोमेन्द्र गंजीर उपस्थित रहे।

Haribhoomi, Pride of Dandiya, grand tricolor travel program, Anil Jotsinghani, Pramod Dubey, Ajit Kukreja, Raipur, Chhattisgarh, news, khabargali

 

Category