IFMA विश्व म्यू थाई चैम्पियंसशिप में भारत के लिए काँस्य पदक जीतने वाले युवराज का जगदलपुर में हुआ शानदार स्वागत

Jagdalpur, Yuvraj Singh Rajput, IFMA World Muay Thai Championship, Anees Memon, Lakhan Kumar Sahu, c Amateur Muay Thai Association, Chhattisgarh, Khabargali

उज़्बेकिस्तान के खिलाड़ी सुलयमो सल्टेबोएव से सेमीफाइनल में अंकों के आधार पर युवराज हारा

रायपुर / जगदलपुर (khabargali) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) से मान्यता प्राप्त संस्था IFMA की भारत मे मान्यता प्राप्त संस्था यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में 33 सदस्यीय भारतीय म्यू थाई दल मलेशिया में आयोजित IFMA विश्व म्यू थाई चैम्पियंसशिप में भाग लेने क़वालालम्पुर मलेशिया गया था। प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि दूरस्थ बस्तर अंचल से गत पांच वर्षों से अपने वेट में 14 वर्षीय म्यू थाई चैंपियन जगदलपुर निवासी युवराज सिंह राजपूत भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत के लिए काँस्य पदक जीतकर बस्तर जिला, छ ग राज्य और भारत देश को विश्व स्तर पर स्थापित किया।

Jagdalpur, Yuvraj Singh Rajput, IFMA World Muay Thai Championship, Anees Memon, Lakhan Kumar Sahu, c Amateur Muay Thai Association, Chhattisgarh, Khabargali

सेमीफाइनल में युवराज का मुकाबला उज़्बेकिस्तान के सुलयमो सल्टेबोएव से हुआ जहाँ युवराज को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अंकों से परास्त हुआ और नियमानुसार सेमीफाइनल लूज़र को काँस्य पदक दिया जाता है अतः युवराज ने भारत के लिए काँस्य पदक प्राप्त किया।

Jagdalpur, Yuvraj Singh Rajput, IFMA World Muay Thai Championship, Anees Memon, Lakhan Kumar Sahu, c Amateur Muay Thai Association, Chhattisgarh, Khabargali

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि युवराज छ ग राज्य से एकमात्र चयनित खिलाड़ी हैं जो इस विश्व चैंपियनशिप में भाग लिया। युवराज के पिता श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत भी अपने पुत्र के साथ भारतीय म्यू थाई दल के साथ मलेशिया गए थे चूंकि युवराज नाबालिग है अतः नियमानुसार पिता के संरक्षण में युवराज को जाने की अनुमति थी।

Jagdalpur, Yuvraj Singh Rajput, IFMA World Muay Thai Championship, Anees Memon, Lakhan Kumar Sahu, c Amateur Muay Thai Association, Chhattisgarh, Khabargali

छ ग राज्य म्यू थाई संघ के समस्त पदाधिकारियों एवँ खिलाड़ियो ने युवराज सिंह के इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भारत के लिए पदक जीतकर बस्तर अंचल और छ ग को अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में प्रतिस्थापित करने पर बधाई दी है और आज 23 अगस्त 2022 को जगदलपुर में आयोजित सम्मान रैली में युवराज का सम्मान अनेकानेक खेल प्रेमियों ने किया।

Jagdalpur, Yuvraj Singh Rajput, IFMA World Muay Thai Championship, Anees Memon, Lakhan Kumar Sahu, c Amateur Muay Thai Association, Chhattisgarh, KhabargaliJagdalpur, Yuvraj Singh Rajput, IFMA World Muay Thai Championship, Anees Memon, Lakhan Kumar Sahu, c Amateur Muay Thai Association, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category