इंडिया गॉट टैलेंट के विनर बने अबूझमाड़ के मलखम्ब खिलाड़ी

Malkhamb player of Abujhmad became the winner of India's Got Talent, Manoj Prasad, Paras Yadav, Narendra Gota, Yuvraj Som, Phoolsingh Salam, Shyamlal Potai, Salam, Rakesh Kumar Varda, Monu Netam, Rajesh Korram, Shubham Potai, Ajmat Faridi, Sameer Shori and  Suresh Potai, Chhattisgarh, Khabargali

टीम को 20 लाख नगद और एच चमचमाती हुई कार मिलेगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव ने उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद दिया

मुंबई / नारायणपुर (khabargali) सोनी टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो इंडिया गॉट टैलेंट में अबूझमाड़ के मलखम्ब जांबाजों ने विजेता बनकर इतिहास रच दिया है। विजेता टीम को 20 लाख नगद और एक चमचमाती हुई कार भी मिलेगी।

ज्ञात हो कि इन बच्चों के अदम्य प्रदर्शन से प्रभावित हो कर कार्यक्रम के जज, अभिनेत्री किरण खेर और सिंगर बादशाह ने पूर्व में ही अबूझमाड़ मलखम्ब यूनिट को 6 माह के लिए 50 हज़ार रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है ताकि ये ग्रुप इस साहसपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाते रहें । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद दिया ।

ये थे 6 फाइनलिस्ट

1. रागा फ्यूज़न, 2. नागालैंड महिला बैंड’, 3. जीरो डिग्री’, 4. अबूझमाड़ मलखंब अकादमी, 5.‘गोल्डन गर्ल्स’, 6. द आर्ट’

ये हैं विजेता मलखम्ब खिलाड़ी

 मनोज प्रसाद, पारस यादव, नरेंद्र गोटा, युवराज सोम, फूलसिंह सलाम, श्यामलाल पोटाई ,सलाम राकेश कुमार वरदा, मोनू नेताम, राजेश कोर्राम, शुभम पोटाई, अजमत फरीदी, समीर शोरी और सुरेश पोटाई।

पहली बार मुंबई का सफर

रायपुर स्टेशन में बातचीत के दौरान प्रतिभागियों ने मीडिया को बताया था, हम पहली बार मुंबई गए। बड़े होटल में रुके। बड़ी-बड़ी बिल्डिंग देखी। यह हमारे लिए एक सपने की तरह था। हम जहां रहते हैं वहां हरियाली ही हरियाली है लेकिन वहां तो बड़ी-बड़ी इमारतें। खूब सारी गाड़ियां।

दो कैटेगरी में किया परफॉर्म

 प्रतिभागियों ने बताया कि उन्होने तीन बार ऑनलाइन ऑडिशन दिया था। इसके बाद सीधे टीवी राउंड में शामिल हुए। हमने दो कैटेगरी में परफॉर्म किया है। पहला पांच से 12 वर्ष और 13 से 30 साल। बतौर जज बादशाह, शिल्पा शेट्टी और किरण खेर शामिल हैं जिन्होंने हमें खूब एप्रिशिएट किया।

पहले भी कई पदक जीत चुके

गौरतलब है कि अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी के खिलाडि़यों ने पिछले वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स और 36वी नेशनल गेम्स में और इस वर्ष 2023 में भूटान हुई मल्लखंब वर्ल्ड चैंपियनशिप व 37 वी नेशनल गेम्स गोवा में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई पदक जीते।