
नई दिल्ली (khabargali) दो हजार रुपये के नोट नोट सर्कुलेशन से बाहर हो गए हैं।लेकिन यह लीगल टेंडर बना रहेगा। ऐसे लोग जिनके पास दो हजार रुपये के नोट हैं वो इसे 30 सितंबर 2023 तक बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं। इस तरीख तक आप इन नोटों से मार्केट में खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। बता दें कि दो हजार रुपये का गुलाबी नोट नवंबर 2016 में लाया गया था। हालांकि दो हजार रुपये के नोटों की प्रिंटिंग साल 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।
दो हजार के नोटों का क्या करेगा आरबीआई
बैंक दो हजार रुपये के जितने भी नोट जमा करेंगे उन्हें आरबीआई को भेज देंगे। आरबीआई इन सभी नोटों के बंडल बनाकर उन्हें मशीन के जरिए काट देगा। इन नोटों को एकदम बारीक काट दिया जाएगा। इसके बाद इनकी लुगदी बना दी जाएगी। इस लुगदी का इस्तेमाल रद्दी में किया जा सकता है। हालांकि आरबीआई गवर्नर ने यह भी कहा है कि 30 सितम्बर के बाद आरबीआई फैसला लेगी कि आगे क्या करना है।
- Log in to post comments