जेल में फायरिंग : 30 घंटे में 4 आरोपी धरे गए... पुलिस टीम को ईनाम में मिलेंगे 35000 रुपए

रायपुर सेंट्रल जेल में फायरिंग, 30 घंटे में पकडे गए 4 आरोपी Firing in Raipur Central Jail, 4 accused caught in 30 hours  cg news hindi news cg big news crime news cg latest news khabargali

रायपुर (khabargali) गंज थाना क्षेत्र में केंद्रीय जेल के सामने मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने टिकरापारा निवासी साहिल पर कट्टे से फायरिंग कर दी। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने गंज थाने में अपराध दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया।

पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों की पहचान की, जिनमें शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (मौदहापारा निवासी) और शाहरूख (मौदहापारा निवासी) को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया। दोनों नागपुर भागने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने इस दौरान घटना में प्रयुक्त कट्टा और कारतूस का खाली खोखा भी जब्त किया। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी ओडिशा भागने की तैयारी कर रहे थे।

इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने दो अन्य आरोपियों अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया (रजबंधा तालाब निवासी) और हीरा छुरा (लालगंगा राजीव आवास कालोनी निवासी) को भी गिरफ्तार किया। इनके अलावा, पुलिस ने उन लोगों को भी गिरफ्तार किया, जो मुख्य आरोपियों को भागने में मदद कर रहे थे। इनमें नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा (कबीर नगर निवासी) और रवि जाल (आदर्श नगर निवासी) शामिल हैं। ये सभी आरोपी मुख्य आरोपियों की फरारी में सहयोग कर रहे थे। अपराधियों से 4 कट्टा व एक चाकू व एक धारदार हथियार भी जब्त किया

पुलिस की ओर से पुरस्कार की घोषणा

इस मामले में पुलिस की तेज कार्रवाई के लिए आईजी द्वारा टीम के सदस्यों को 25,000 रुपए और एसएसपी द्वारा 10,000 रुपए नकद इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस ने इस सफलता को सुनिश्चित करने के लिए सभी आरोपियों और उनके सहयोगियों का डोजियर भी तैयार किया जा रहा है।

Category