जगन्नाथ पुरी में लहराया 108 फुट ऊंचा तिरंगा

108 feet high tricolor hoisted in Jagannath Puri, Flag Foundation of India, Naveen Jindal, Khabargali

फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने पुरी के प्रवेश द्वार पर स्थापित किया है राष्ट्रीय ध्वज

रायपुर (khabargali) फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नवीन जिन्दल ने जगन्नाथ पुरी नगर के प्रवेश द्वार बाटागांव छक में 108 फुट ऊंचा तिरंगा लगाया है। ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने सोमवार को ध्वजारोहण कर धर्मनगरी पुरी को यह अनूठा उपहार दिया। इस अवसर पर फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष श्रीमती शालू जिन्दल, ओडिशा के अनेक मंत्री व विधायक और अधिकारी उपस्थित थे।

108 feet high tricolor hoisted in Jagannath Puri, Flag Foundation of India, Naveen Jindal, Khabargali

ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया और उसके अध्यक्ष श्री नवीन जिन्दल की सराहना करते हुए कहा कि वे एक शहर, एक प्रदेश नहीं बल्कि पूरे विश्व के हैं और जगह-जगह विशाल ध्वज की स्थापना कर देशवासियों के मन में राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना का संचार कर रहे हैं। जगत स्वामी भगवान श्री जगन्नाथ जी की नगरी पुरी में राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना विश्व बंधुत्व और शांति का पर्याय है क्योंकि हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में ये संदेश निहित हैं।

श्री नवीन जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि जाति, पंथ, राजनीतिक संबंधों से ऊपर उठकर तिरंगा हम सभी भारतीयों के स्वाभिमान का सर्वोच्च प्रतीक है। फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया देशवासियों, विशेषकर युवाओं को गर्व और सम्मान के साथ प्रतिदिन तिरंगा फहराने और प्रदर्शित करने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह विशाल तिरंगा भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शनों के लिए पुरी आने वाले लोगों के बीच एक आकर्षण का केंद्र होगा।

108 feet high tricolor hoisted in Jagannath Puri, Flag Foundation of India, Naveen Jindal, Khabargali

श्री जिन्दल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी जयी राजगुरु, चाखी खुंटिया और पंचसखा समेत अनेक लोगों के देश की आजादी में योगदान, त्याग और बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया। उन्होंने तिरंगे के लोकतांत्रीकरण के लिए किए गए अपने 10 साल के कठिन संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि अब हम सभी भारतीय साल भर अपने राष्ट्रीय ध्वज को पूरे मान-सम्मान से फहरा सकते हैं और कमर से ऊपर धारण कर गर्वान्वित महसूस कर सकते हैं। पुरी में विशाल ध्वज की स्थापना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। जिला पुलिस की एक टीम ने पुलिस बैंड के साथ 36 गुणा 24 फुट के विशाल झंडे को 108 फुट ऊंचे ध्वजदंड पर सफलतापूर्वक पहुंचाया, जिसे राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने फहराया।

गौरतलब है कि श्री जिन्दल के संघर्ष के परिणामस्वरूप 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट ने देशवासियों को सम्मान सहित साल भर तिरंगा फहराने का मौलिक अधिकार प्रदान किया। उसके बाद फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्थापना कर श्री नवीन जिन्दल 100 से अधिक विशाल ध्वज स्थापित कर चुके हैं।