जशपुर में बड़ा हादसा गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला, तीन की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Major accident in Jashpur: Villagers going for Ganesh immersion were crushed by a speeding Bolero, three dead, more than 25 injured Chhattisgarh News hindi News latest News khabargali

जशपुर (खबरगली)  छत्तीसगढ़ के जाशपुर में एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला, जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने कई लोगों को कुचल दिया। जिससे तीन ग्रामीण की मौत हो गई। 25 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। देखते ही देखते गणेश विसर्जन जुलूस मातम में बदल गया।

घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। गणेश विसर्जन जुलूस में तकरीबन 150 ग्रामीण विसर्जन जुलूस में शामिल थे। बाजे गाजे के चल थे भीड़ के बीच अचानक आई तेज रफ़्तार बोलेरो भीड़ को रौंदते हुए निकल गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत बगीचा अस्पताल लाया गया, जहां कलेक्टर रोहित व्यास पहुंचे और उपचार की व्यवस्था का जायजा लेते रहे। गंभीर रूप घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे के बाद बगीचा अस्पताल में हाहाकार की स्थिति बन गई। घायलों के परिजन अपनों की सलामती के लिए बदहवास इधर से उधर भटकते रहे। जिन ग्रामीणों की जान चली गई उनके परिजनों की चीख पुकार मची रही।

मृतकों की पहचान

अरविंद (19 वर्ष) पिता तोबियस केरकेट्टा

विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष) पिता देवनारायण

खिरोवती यादव (32 वर्ष) पत्नी हरीश यादव

घायल ग्रामीणों के नाम

फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम पिता अर्जुन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर समेत 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Category