कांग्रेसी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIR lodged against Congress MLA Baleshwar Sahu for cheating and defrauding applicants at Cooperative Central Bank Champa and Bamhnidih, Chhattisgarh, Khabargali

सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा एवं बम्हनीडीह में प्रार्थी से छल कपट और धोखाधड़ी करने के विरुद्ध मामला दर्ज…

जांजगीर-चांपा (खबरगली) जिला सहकारी बैंक चाम्पा एवं बम्हनीडीह में धोखाधड़ी मामले में कांग्रेसी विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. चांपा पुलिस ने 420, 468, 267, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि 2015 से 2020 के बीच बालेश्वर साहू बम्हनीडीह सहकारी समिति के प्रबंधक थे. दो माह पहले राजकुमार शर्मा ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत चांपा थाने में की थी.

प्रार्थी का आरोप है कि बालेश्वर साहू 2015-20 में बम्हनीडीह सहकारी बैंक में प्रबंधक के पद पर पदस्थ थे. इस दौरान आवेदक के 50 एकड़ जमीन में kcc(किसान क्रेडिट कार्ड) लोन निकालने के नाम पर hdfc बैंक में खाता खुलवाया और प्रार्थी का ब्लैंक चेक लेकर 78 हजार रुपए निकाला गया. आवेदक, पत्नी और उसकी मां का फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर पैसा निकाला गया है. इस मामले में चाम्पा पुलिस ने कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू और विक्रेता गौतम राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Category