काशी के कोतवाल काल भैरव से अनुमति-आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल किया

PM Modi filed his nomination papers after taking permission and blessings from Kashi's Kotwal Kaal Bhairav, Prime Minister Narendra Modi Lok Sabha Elections-2024, 251 Sanskrit students chanted Vedic mantras for a long time and blew 101 conches and blessed the PM with Vijayi Bhava:, Varanasi, the entire social engineering hidden in 4 proposers, Khabargali

251 संस्कृत के बटुकों ने देर तक वैदिक मंत्रोच्चार कर 101 शंखों के माध्यम से शंखनाद किया और विजयी भव: का आशीर्वाद दिया

प्रस्तावकों के साथ खड़े रहे, डीएम ने बैठने के लिए कहा, तब कुर्सी पर बैठे पीएम

हलफनामे में अपना संपत्ति और शिक्षा का यह ब्यौरा दिया

PM Modi filed his nomination papers after taking permission and blessings from Kashi's Kotwal Kaal Bhairav, Prime Minister Narendra Modi Lok Sabha Elections-2024, 251 Sanskrit students chanted Vedic mantras for a long time and blew 101 conches and blessed the PM with Vijayi Bhava:, Varanasi, the entire social engineering hidden in 4 proposers, Khabargali

वाराणसी (khabargali) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा शासित राज्यों के करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में भी नई ऊर्जा व शक्ति के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के चौतरफा विकास और जनता-जनार्दन के कल्याण में जुटे रहेंगे। पीएम ने कहा कि मैं सुख वैभव में नहीं रहा हूं। चुनाव में राम मंदिर पहले भी मुद्दा नहीं था, आगे भी नहीं रहेगा। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान पीएम अपनी मां को याद कर भावुक भी हो गए। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मां गंगा ने यहां बुलाया है। मां गंगा ने मुझे गोद लिया है। काशीवासियों ने मुझे बनारसिया बना दिया। श्री मोदी ने कहा कि वोट बैंक के लिए कभी काम नहीं किया, लेकिन जो गलत है उसे गलत कहकर रहूंगा। वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी ने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी।

PM Modi filed his nomination papers after taking permission and blessings from Kashi's Kotwal Kaal Bhairav, Prime Minister Narendra Modi Lok Sabha Elections-2024, 251 Sanskrit students chanted Vedic mantras for a long time and blew 101 conches and blessed the PM with Vijayi Bhava:, Varanasi, the entire social engineering hidden in 4 proposers, Khabargali

काशी के कोतवाल काल भैरव से अनुमति-आशीर्वाद लिया

गंगा सप्तमी के मौके पर मां गंगा को नमन करने के उपरांत प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल भैरव के दर पर पहुंचे। वहां उनसे अनुमति-आशीर्वाद लेकर वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ से एवं मंगलवार को काल भैरव बाबा से लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा।

PM Modi filed his nomination papers after taking permission and blessings from Kashi's Kotwal Kaal Bhairav, Prime Minister Narendra Modi Lok Sabha Elections-2024, 251 Sanskrit students chanted Vedic mantras for a long time and blew 101 conches and blessed the PM with Vijayi Bhava:, Varanasi, the entire social engineering hidden in 4 proposers, Khabargali

हमार काशी हमार मोदी का बैनर चर्चा का विषय बना रहा

 चौक से मैदागिन, कबीरचौरा होते हुए लहुराबीर तक जगह-जगह सड़क के दोनों ओर लगा हमार काशी हमार मोदी का बैनर चर्चा का विषय बना रहा। बैनर में पीएम मोदी हाथ में त्रिशूल लेकर खड़े हैं और भगवान भोले शंकर के डमरू की आकृति भी उकेरी गई है। ठेठ बनारसी में लिखे गए हमार काशी हमार मोदी को लेकर काशीवासी खुशी जताते हुए देखे गए। गोदौलिया चौराहे पर बने विशाल मंच पर 251 संस्कृत के बटुकों ने साउंड सिस्टम के द्वारा काफी देर तक वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ किया। 101 शंखों के माध्यम से शंखनाद किया और पीएम को विजयी भव: का आशीर्वाद दिया।

डीएम ने बैठने के लिए कहा, तब कुर्सी पर बैठे

सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहने मोदी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय (कलेक्टोरेट) पहुंचे। पीएम मोदी प्रस्तावकों के साथ खड़े रहे, डीएम ने बैठने के लिए कहा, तब कुर्सी पर बैठे ।

4 प्रस्तावकों में छिपी पूरी सोशल इंजीनियरिंग

PM Modi filed his nomination papers after taking permission and blessings from Kashi's Kotwal Kaal Bhairav, Prime Minister Narendra Modi Lok Sabha Elections-2024, 251 Sanskrit students chanted Vedic mantras for a long time and blew 101 conches and blessed the PM with Vijayi Bhava:, Varanasi, the entire social engineering hidden in 4 proposers, Khabargali

 जब मोदी ने पर्चा दाखिल किया, तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री के नामांकन के चार प्रस्तावकों में से दो उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर बने। पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था, ये ब्राह्मण समाज से हैं। बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी समुदाय से हैं। संजय सोनकर दलित समाज से हैं। प्रधानमंत्री ने 4 प्रस्तावकों में से समाज के सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। जानकार इसे बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग के तौर पर देख रहे हैं।

अपना संपत्ति और शिक्षा का यह ब्यौरा दिया

वाराणसी में भी है पीएम मोदी का बैंक अकाउंट, हाथ में कैश सिर्फ 52,920 रुपये नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया। पीएम मोदी के पास फिलहाल 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है। पीएम के पास कुल 52,920 रुपये कैश है। वहीं स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 तो एसबीआई के ही वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की स्टेट बैंक में एफडी भी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बताया है कि उन्होंने 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया है और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। पीएम मोदी ने एफिडेविट में ये भी बताया है कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई मुकदमा नहीं है और उनकी आमदनी का स्रोत सरकार से मिलने वाली सैलरी के अलावा बैंक से मिलने वाला ब्याज है. उनके ऊपर किसी तरह का कोई लोन नहीं है। पीएम ने ये भी बताया है कि उनके पास कोई चार पहिया गाड़ी भी नहीं है। पीएम मोदी ने ये जानकारी दी है कि उनका किसी भी बॉन्ड, शेयर या फिर म्यूचूअल फंड में किसी भी तरह की कोई निवेश नहीं है।