
कवर्धा (khabargali) इसकी मांग मृतक की बेटी व उनके परिजनों की ओर से की गई थी, जिस पर कोर्ट के निर्देश पर प्रक्रिया पूरी कराई गई। दरअसल बीते 15 सितम्बर को शिवप्रसाद की फांसी के फंदे पर लटका शव मिला था। जिसे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। मृतक रहने वाला तो बोड़ला ब्लाक के लोहारीडीह कवर्धा छग का था, लेकिन उसकी हत्या मध्यप्रदेश की सीमा में हुई थी। जिसके कारण मध्यप्रदेश पुलिस इसकी जांच कर रही थी मामले में चार लोगों को हत्या के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
फिर भी परिजनों ने शंका जाहिर करते हुए हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका लगाई थी, जिस पर दोबारा पीएम के लिए निर्देश दिया गया। इसी के पालन में मध्यप्रदेश सरकार की गठित टीम ने लोहारीडीह आकर शव की खुदाई कर पीएम कराया गया। कवर्धा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश पर बिरसा थाना बालाघाट पुलिस के साथ गठित डॉक्टरों व टीम लोहारीडीह पहुंची थी। जिले में हुए लोहारीडीह कांड में एक बार फिर नया मोड़ आया है। हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देश पर मृतक कचरू साहू उर्फ शिव प्रसाद के शव को कब्र से बाहर निकालकर दोबारा पीएम कराया गया।
मौके पर ही पीएम करने के बाद शव को फिर से दफनाए
शमशान घाट में दफ्न शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू के शव को बाहर निकालकर सभी की मौजूदगी में दोबारा पीएम कराया गया। उसकी रिपोर्ट कोर्ट में मध्यप्रदेश की जांच टीम जमा करेगी। कवर्धा जिले की पुलिस सुरक्षा के लिहाज से उनके साथ रही। बोड़ला एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे, मौके पर ही पीएम के बाद शव को फिर से दफना दिया गया।
- Log in to post comments