मृतक शिवप्रसादका दोबारा हुआ पीएम खबरगली Dead body was taken out after digging the grave

कवर्धा (khabargali) इसकी मांग मृतक की बेटी व उनके परिजनों की ओर से की गई थी, जिस पर कोर्ट के निर्देश पर प्रक्रिया पूरी कराई गई। दरअसल बीते 15 सितम्बर को शिवप्रसाद की फांसी के फंदे पर लटका शव मिला था। जिसे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। मृतक रहने वाला तो बोड़ला ब्लाक के लोहारीडीह कवर्धा छग का था, लेकिन उसकी हत्या मध्यप्रदेश की सीमा में हुई थी। जिसके कारण मध्यप्रदेश पुलिस इसकी जांच कर रही थी मामले में चार लोगों को हत्या के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया गया था।