कॉलेज में क्लास के दौरान गिरा प्लास्टर, तीन छात्राएं हुई घायल

Plaster fell during class in college, three students got injured latest News hindi news cg big news latest news hindi News khabargli

बलरामपुर (khabargali) बलरामपुर जिले के कॉलेज में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दीवार से प्लास्टर का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। रघुनाथनगर के शासकीय नवीन महाविद्यालय की एक दीवार से अचानक मार्बल का टुकड़ा गिर गया। यह हादसा उस समय हुआ जब क्लास रूम में पढ़ाई चल रही थी।

हादसे की चपेट में तीन छात्राएं आ गईं, जिनमें से एक छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं।घायल छात्रा को तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बाकी दो छात्राएं मामूली चोटों के बाद सुरक्षित हैं।

आपको बता दें कि रघुनाथनगर का यह कॉलेज आज भी कई वर्षों पुरानी अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। बिल्डिंग की हालत काफी खराब है, दीवारों में दरारें हैं और छत से प्लास्टर या मार्बल गिरने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। बावजूद इसके, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों और उनके अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

Category