कॉलेज में क्लास के दौरान गिरा प्लास्टर

बलरामपुर (khabargali) बलरामपुर जिले के कॉलेज में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दीवार से प्लास्टर का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। रघुनाथनगर के शासकीय नवीन महाविद्यालय की एक दीवार से अचानक मार्बल का टुकड़ा गिर गया। यह हादसा उस समय हुआ जब क्लास रूम में पढ़ाई चल रही थी।

हादसे की चपेट में तीन छात्राएं आ गईं, जिनमें से एक छात्रा को गंभीर चोटें आई हैं।घायल छात्रा को तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बाकी दो छात्राएं मामूली चोटों के बाद सुरक्षित हैं।