कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया 1अगस्त से शुरू होगी

UGC, Higher Education Department, Apply Online, Chhattisgarh, Khabargali

आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे

रायपुर (khabargali) यूजीसी की गाईड लाईन के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू करने के निर्देश विश्विविद्यालय और कालेजों को दिए हैं। इसी के साथ सेमेस्टर के तहत होने वाली परीक्षाओं को अगस्त तक पूरा कर सितंबर से नये कक्षाएं शुरू करने को कहा गया है। चंकि कोरोना संक्रमण काल केे चलते इस वर्ष सीबीएसी की परीक्षाएं नहीं हुई और छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रेटिंग तय की गई इसके बाद छात्रों को मेरिट के आधार पर कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएगा। आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। विशेष परिस्थितियों में ही ऑफलाइन की अनुमति होगी। प्रवेश के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने मार्गदर्शिका जारी कर दी है। प्रवेश की प्रक्रिया 30 अगस्त तक चलेगी। छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों में आवेदन की आवश्यकता नहीं है। एक ही आवेदन में पांच कॉलेजों का नाम लिखना होगा। मूल्याकंन के बाद प्रवेश मिलेगा।

Category