कोरबा में शादी के जश्न के बीच बड़ी घटना, 2 शिक्षकों की चली गयी जान

A big incident took place during the wedding celebrations in Korba, 2 teachers lost their lives hindi News  latest news khabargli

कोरबा (khabargali) कोरबा में भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गयी है। वहीं कार में सवार दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है।

बताया जा रहा है कि बारात से वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार कार दीपका-कुचेना मार्ग पर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में सेंट जेवियर स्कूल के दो शिक्षकों की मौत हो गयी है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा दीपका थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सेंट जेवियर स्कूल के दो शिक्षक दो अन्य स्टाफ के साथ शादी समारोह में शामिल होने गये थे। देर रात चारों बारात में शामिल होने के बाद वापस कार से घर लौट रहे थे। 

रात करीब 12 बजे के लगभग उनकी तेज रफ्तार कार एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में आगे बैठे खरमोरा निवासी 31 वर्षीय हिमांशु सिंह और एमपी नगर निवासी 30 वर्षीय सुभम दीप की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद दोनों घायलों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ, मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे।

दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शिक्षकों का शव परिजनों को सौं दिया गया।

Category