कोरबा (khabargali) कोरबा में भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गयी है। वहीं कार में सवार दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है।
बताया जा रहा है कि बारात से वापस लौटने के दौरान तेज रफ्तार कार दीपका-कुचेना मार्ग पर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में सेंट जेवियर स्कूल के दो शिक्षकों की मौत हो गयी है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा दीपका थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सेंट जेवियर स्कूल के दो शिक्षक दो अन्य स्टाफ के साथ शादी समारोह में शामिल होने गये थे। देर रात चारों बारात में शामिल होने के बाद वापस कार से घर लौट रहे थे।