
अमेठी(khabargali)। कोरोना से जंग के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी संसदीय क्षेत्र के हर घर को सेनेटाइज कराएंगे. इतना ही नहीं पूरे क्षेत्र में 20 हजार मास्क का वितरण कराया जा रहा है और जल्द ही दवाओं की किट भी वितरित की जाएगी.
गांवों को कोरोना से बचाने के लिए राहुल गांधी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में ग्राम पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन कराने की योजना तैयार की जा रही है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम सभा अध्यक्ष के माध्यम से क्षेत्र के प्रत्येक घर में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था कराई जाएगी. इसके साथ ही राहुल गांधी की ओर से आवश्यक दवाओं की एक किट भी भेजी जा रही है. जिसका वितरण जरूरतमंद लोगों को संगठन के माध्यम से किया जाएगा.
बता दें कि अमेठी से चुनाव हारने के बाद भी गांधी परिवार यहां से अपना ताल्लुक बनाए रखे है. चुनाव हारने के महज 3 महीने बाद ही राहुल गांधी अमेठी आए थे. वही प्रियंका और सोनिया भी अमेठी आ चुकी हैं. पिछले वर्ष भी भेजी थी सामग्री पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान राहुल गांधी ने अमेठी में मास्क सेनीटाइजर वितरण के साथ ही राशन भी भिजवाया था.
- Log in to post comments