कथित सेक्स सीडी कांड मामले में भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी रायपुर कोर्ट में पेश हुए

Bhupesh Baghel, Vinod Verma, Kailash Murarka and other accused in the alleged sex CD scandal case appeared in Raipur court, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के चर्चित कथित सेक्स सीडी कांड मामले की सुनवाई आज रायपुर कोर्ट में हुई. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोर्ट पहुंचे और हाजिरी देने के बाद बघेल विधानसभा के लिए रवाना हुए. वहीं कांग्रेस सरकार में मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा कोर्ट, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए. इस मामले की अगली सुनवाई अब 4 मार्च को होगी. बता दें कि कोर्ट ने सीडी कांड मामले में सभी आरोपियों को समन जारी किया था. न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत के रायपुर कोर्ट में हाजरी देने के बाद भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना हो गए. वहीं विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी कोर्ट में मौजूद रहे. बता दें कि इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है. 

मामले में बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि कोर्ट में आज CBI बनाम कैलाश मुरारका और अन्य के विरुद्ध जांच पर बहस थी, CBI ने बहस पूरी कर ली है। अब 4 मार्च को अभियुक्त के वकील बहस करेंगे। रिजवी ने कहा कि CBI ने कोर्ट में ये बताया है कि 2017 में बॉम्बे में एक मानस साहू नामक व्यक्ति ने CD को मॉर्फ किया है. उसको मॉर्फ करने में करीब 95 हजार रुपए का लेन-देन हुआ था, पैसा बैंक टू बैंक भेजा गया है. सीडी बनने के एक साल बाद दिल्ली में कॉपी हुई है. CBI के मुताबिक उनके पास इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हैं.

बता दें कि पिछले करीब 7 साल से सीडी कांड की सुनवाई रुकी थी. सीबीआई ने राज्य में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस दिल्ली ट्रांसफर के लिए अर्जी लगाई थी, क्योंकि उसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी थे. सीबीआई की अर्जी दिल्ली की कोर्ट में विचाराधीन रही. इस वजह से फैसला ही नहीं हुआ कि केस की सुनवाई कहां होगी. पिछले माह दिल्ली की कोर्ट ने फैसला किया है कि केस ट्रांसफर नहीं होगा. यानी अब रायपुर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में केस की सुनवाई होगी. उसके बाद केस डायरी दिल्ली से रायपुर कोर्ट भेजी थी. कोर्ट ने सभी आरोपियों को समन जारी किया था. इस मामले में आज सुनवाई हुई.

Category